Questions related to hp passes - DIGITAL CLASSES BY MR BLOTRA

Breaking

Wednesday, 17 June 2020

Questions related to hp passes





हिमाचल प्रदेश के दर्रों से संम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 





  • हाथीधार दर्रा कहाँ स्थित है...चम्बा में

  • काँगड़ा - भरमौर सीमा पर कौन सा दर्रा है.. इन्द्राहर

  • चिनाब नदी किस दर्रे के पास से निकलती है...बारालाचा

  • साच दर्रा, चीनी और छोबिआ दर्रा किस जिले में स्थित है...चम्बा

  • किस दर्रे को "चौराहे को मिलाने वाला दर्रा" कहते हैं(जास्कर, लदाख, स्पीति और लाहौल की सड़कें यहाँ मिलती हैं)...बारालाचा

  • जालोरी दर्रा कहाँ पर स्थित है...सिराज(कुल्लू) 

  • कुगति दर्रा कहाँ पर स्थित है...चम्बा में 

  • कुंजुम दर्रा किस घाटी के लिए रास्ता बनाता है...स्पीति घाटी 

  • रोहतांग दर्रा किस पर्वत श्रृंखला के बीच से जाता है...पीरपंजाल

  • कांगला क्या है - नदी, दर्रा, पर्वत श्रृंखला या नगर?...दर्रा

  • हिमाचल प्रदेश के 4 दर्रों में से (काँगड़ा, बारालाचा, पारंगला, पिन पार्वती) कौन सबसे ऊँचा है...पारंगला(5548 मीटर) 

  • मनाली और लेह को जोड़ने वाली सड़क हिमाचल प्रदेश के किस दर्रे से होकर गुजरती है...रोहतांग दर्रे से

  • तामशर दर्रा किस जिले में पड़ता है...काँगड़ा

  • रोहतांग का क्या अर्थ है...लाशों का ढेर 

  • कुंजुम दर्रे की ऊंचाई कितनी है...4520 मीटर (लाहौल स्पीति) 

  • दुलाची दर्रा किस जिले में स्थित है...कुल्लू में 

  • बारालाचा दर्रा किस जिले में स्थित है...लाहौल स्पीति में 

  • लाहौल और स्पीति को जोड़ने वाला सबसे ऊँचा पहाड़ी दर्रा कौन सा है...कुंजुम ला दर्रा

  • कौन सा दर्रा पांगी को चम्बा से जोड़ता है...साच दर्रा 

  • रोहतांग का प्राचीन नाम क्या था...भृगु तुंग 

  • शिपकी दर्रा तिब्बत को किससे अलग करता है...किन्नौर से 

  • बसोदन, साच और जालसू चम्बा के क्या हैं...दर्रे

  • पादरी दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है...चम्बा को जम्मू(भदरवाह) से

  • काँगड़ा को भरमौर से जोड़ने वाला दर्रा है...निकोड़ा

  • लाहौल को जास्कर से जोड़ने वाला दर्रा है...शिंगडकोन

  • रोहतांग दर्रे पर पहुँचने वाले पहले अंग्रेज व्यक्ति थे...विलियम मूरक्राफ्ट 

  • वारू दर्रा स्थित है...धर्मशाला और चम्बा के बीच 

  • किन्नौर एवं गढ़वाल को कौन सा दर्रा जोड़ता है...चरांग, लमखागा, कामिलागा

  • पहाड़ी दर्रा जो आंतरिक और बाहरी सिराज को जोड़ता है...जालोरी

  • छोबिआ(चोबिआ) दर्रा किन दो स्थानों को जोड़ता है...लाहौल और भरमौर

  • काँगड़ा और चम्बा को कौन सा दर्रा जोड़ता है...वारू 

  • दर्रा जो लाहौल क्षेत्र को चम्बा जिले के भरमौर से जोड़ता है....कुगति 

  • काँगड़ा और भरमौर को जोड़ने वाला दर्रा है...जालसू

  • रोहतांग दर्रे की ऊंचाई कितनी है...13050 फुट(3798 मीटर)


  • कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश के बाहर स्थित है...खैबर

  • कौन-सा दर्रा किन्नौर को गढ़वाल से जोड़ता है... कामिलागा

  • रोहतांग पास (दर्रा) की ऊँचाई कितनी है...3978 मीटर

  • साच पास किस जिले में स्थित है...चम्बा 

  • 'दराही' दर्रा किस जिले में स्थित है...चम्बा 

  • कुंजुम दर्रा कहाँ स्थित है...स्पीति घाटी में 

  • कौन-सा दर्रा चम्बा जिले में स्थित नहीं है...कुंजम 

  • कौन-सा दर्रा लाहौल को स्पीति से पृथक करता है...कुंजुम 

  • 'हामटा दर्रा' किस जिले में स्थित है...कुल्लू 

  • कुगती दर्रा कहाँ स्थित है...लाहौल-भरमौर के बीच

  • 'पिन पार्वती दर्रा' जोड़ता है...कुल्लू और स्पीति 

  • कौन-सा पहाड़ी दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है...कंगला 

  • साच दर्रा किसे जोड़ता है...चम्बा-पांगी 

  • रोहतांग पास किसके बीच है...कुल्लू-लाहौल 

  • रोहतांग दर्रा किस जिले में स्थित है...कुल्लू

  • 'बुरुआ दर्रा या बुरान घाटी' किमिलय या खमीलोगो दर्रा' , 'बोर्सु दर्रा' तथा 'लमखागा दर्रा' हिमाचल प्रदेश की किस घाटी के दक्षिणी कटक के समपाशर्व में स्थित हैं...बस्पा घाटी 

  • किस दर्रे को शिंगो-ला के नाम से जाना जाता है... ज़ास्कर दर्रा 

  • कौनसा पर्वतीय दर्रा स्पीति को लद्दाख से जोड़ता है...कुंजम 

  • हामटाह पर्वतीय दर्रा हिमाचल प्रदेश के किस कस्बे के पास है...मनाली



No comments:

Post a Comment