हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ से संम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर - DIGITAL CLASSES BY MR BLOTRA

Breaking

Sunday, 14 June 2020

हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ से संम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर









  • जाख धारा किस जिले में स्थित है...हमीरपुर

  • शिवालिक पहाड़ियों की अधिकतम ऊंचाई कितनी है...1500मीटर

  • हिमाचल प्रदेश को तिब्बत से कौन-सी पर्वत श्रखला अलग करती है...जास्कर 

  • चूड चांदनी क्या है...शिमला के दक्षिण में स्थित पर्वत चोटी 

  • हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है...शिल्ला (7026 मीटर) 

  • ऊना जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है...शिवालिक

  • 'सोलह सिंगी' धारा किस जिले में स्थित है...हमीरपुर 

  • 'हाथीधार' किन जिलों की सीमा बनाती है...चम्बा और काँगड़ा

  • शिमला नगर के दक्षिण में कौन-सी पर्वत चोट स्थित है...चूड़धार  

  • 'चोलांग चोटी '(3270मीटर)किस पर्वत चोटी में स्थित है...धौलाधार

  • पीर पंजाल पर्वत मुख्यता किस जिले में स्थित है...चम्बा 

  • शिमला और सिरमौर के बीच कौन-सी चोटी स्थित है...चूड़धार

  • चूड़धार की समुद्रीतल से उंचाई कितनी है...3647मीटर 

  • हिमालय पर्वत की नीची पहाड़ियों को क्या कहते है...शिवालिक 

  • 'शिगरीला' पर्वत चोटी किस जिले में स्थित है...लाहौल-स्पीति 

  • सिकंदर धार से कौन-सा मुस्लिम शासक सम्बन्धित है...सिकंदर लोदी

  • 'श्रीखंड'पर्वत चोटी किस जिले में है...कुल्लू

  • इन्द्रासन पर्वत चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है...कुल्लू 

  • नारशिंग टिब्बा हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है... चम्बा

  • चोलंग चोटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है...काँगड़ा 

  • धार बैरकोट हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है...मंडी 

  • 'मेवा कुनिदनू' चोटी किस जिले में स्थित है...कुल्लू 

  • ‘डीबीबोकरी  पिरामिड' किस जिले में स्थित है...कुल्लू

  • ‘बड़ा कण्डा’ चोटी कौन-सा जिले में स्थित है...चम्बा 

  • 'गौरी देवी का टिब्बा' चोटी कहाँ पर स्थित है...चम्बा 

  • ऊना और हमीरपुर जिले की पहाड़ियों को किस नाम से जाना जाता है...शिवालिक पहाड़ियाँ 

  • मंडी जिले में धौलाधार पर्वत श्रखला की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है...नागरु 

  • ग्यास पर्वत शिखर किस जगह स्थित है...पांगी घाटी

  • चुड़धार चोटी की ऊंचाई कितनी है...11966 फ़ीट 

  • 'बकरोटा हिल्स' रमणीय स्थान कहाँ पर स्थित है...डलहौज़ी 

  • कौन-सा जिला पूर्णतया शिवालिक श्रेणी में स्थित है...ऊना

  • प्राचीन काल में शिवालिक हिल्स कहलाती थी...मैनाक पर्वत

  • जास्कर पर्वत श्रेणी हिमाचल प्रदेश को............से अलग करती है...तिब्बत 

  • चूड चांदनी का चूडधार पर्वतमाला..............जिले में है...सिरमौर 

  • हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है...शिल्ला 

  • हिमाचल प्रदेश की शिल्ला चोटी की ऊंचाई है...7026 मीटर 

  • हमीरपुर और ऊना जिले किस पर्वत श्रेणी स्थित में है...बाहरी हिमाचल

  • बाह्य हिमालय क्या कहलाता है...निचला हिमालय,शिवालिक,मानक

  • लाहौल की सबसे प्रसिद्ध चोटी है... गेफांग ला 

  • कौन-सी पर्वत श्रृंखला सिरमौर को शिमला से अलग करती है...चूड चाँदनी

  • हिमाचल प्रदेश में समुद्रतल से ऊपर ऊंचाई का परास क्या है...350-7000 मीटर

  • हिमाचल की भू-आकृति के संदर्भ मे शिवालिक श्रृंखला उप हिमालय पर्वतमाला के अंतर्गत है|शिवालिक से अभिप्राय है...शिव के केश-गुच्छ 

  • किस ऊंचाई  पर हिमालय में पेड़ और झाड़ियां नजर नहीं आती और पर्वतों का स्वरूप बीहड़,झाझा आवृत तुषाराच्छादित हो  जाता है...4500 मीटर से ऊपर 










हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्वत चोटियाँ: Learn with Tricks here





No comments:

Post a Comment